भूमि विवाद में पट्टीदारों ने दो भाईयों को पीटा

शाहगंज के पट्टी चकेसर गांव में जमीन विवाद के कारण पट्टीदारों ने दो भाइयों शैलेंद्र और पंकज श्रीवास्तव पर हमला किया। लाठी, डंडे और लोहे के राड से पीटकर दोनों को गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 12 Nov 2024 12:00 AM
share Share

शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में जमीन विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दो लोगों को लाठी डंडे और लोहे के राड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए दोनों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पट्टी चकेसर गांव में सोमवार की शाम पट्टीदारों ने जमीन विवाद के चलते घर के बाहर बैठे 35 वर्षीय शैलेंद्र श्रीवास्तव, 40 वर्षीय पंकज श्रीवास्तव को आधा दर्जन लोगों के साथ मिलकर घेर लिया। दोनों भाई कुछ समझ पाते इसके पहले उनके उपर हमला कर दिया गया। हमले में दोनों भाई गम्भीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें