Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरLack of Public Toilets in Jamalpur-Babatpur Route Causes Hardship for Shoppers

जयसिंहपुर बाजार में सामुदायिक शौचालय की मांग

रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जमालपुर-बाबतपुर मुख्य मार्ग पर जयसिंहपुर बाजार में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 22 Nov 2024 06:09 PM
share Share

रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जमालपुर-बाबतपुर मुख्य मार्ग पर जयसिंहपुर बाजार में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय नहीं है। इससे ग्राहकों व दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक समस्या बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वाली महिलाओं को होती है। दुकानदारों ने बाजार में सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने की मांग की है। क्षेत्र के संतोष गुप्ता, सन्तोष, आशीष सिंह, बल्लू आदि दुकानदारों ने बताया कि शौचालय न होने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। उन्हें दुकान बंद करके घर की दौड़ लगानी पड़ती है। घर दूर होने के कारण आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है। ग्राहकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार विकास ने बताया कि सरकार की ओर से स्वच्छता मिशन के तहत लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया जाता है। लेकिन मुख्य बाजार में शौचालय न होने से दिक्कत हो रही है। लघुशंका के लिए दुकान से दूर जाना पड़ता है। इससे आने-जाने में समय खराब होता है। दुकानदार कैलाश पटेल ने बताया कि सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय न होने के कारण काफी परेशानी होती है। विकास यादव ने बताया कि बाजार में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। कई बार शौचालय बनवाए जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक, सांसद को पत्र देकर मांग की गई। लेकिन इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें