Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLack of Heating Arrangements in Mungra Badshahpur Causes Hardships for Workers and Travelers

कूड़ा जलाकर ठंड से कर रहे बचाव-

Jaunpur News - जानकारी स्कूल के डायरेक्टर सुनील यादव ने दी है। कूड़ा जलाकर ठंड से कर रहे बचाव सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर नगर में अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सक

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 23 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर नगर में अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की जा सकी। इससे मजदूर, राहगीर आने जाने वाले लोग व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| हवा के साथ गलन व ठंड बढ़ गयी है| भोर में ही मजदूर माल लादने व उतारने के लिए आ जाते हैं| पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। इसकी वजह से सुबह व शाम ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। मजदूर कूड़ा जलाकर ठंड से राहत पाने को विवश हैं। उमाशंकर चौरसिया, राजीव जायसवाल, रामचन्द्र पटेल, पखंडू सरोज, बाबा भोज्यवाल आदि ने जिला प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग की है। सीएटीसी-325 का किया गया उद्घाटन

मड़ियाहूं। नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कालेज में 98 यूपी बीएन एनसीसी की ओर से रविवार को सीएटीसी-325 वार्षिक ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन किया गया। 10 दिवसीय इस कैंप में एनसीसी कैडेट को सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उनकी कक्षाएं चलाई जाएंगी। साथ में शस्त्र, आपदा प्रबंधन फायर एवं साइबर सम्बंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प कमांडेंट कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में सेना के जवान इन कैडेट को प्रशिक्षित करेंगे। कर्नल आलोक सिंह ने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर देश प्रेम की भावना जागृत करना और उन्हें अनुशासित बनाना है। कैंप में 450 एस और एसडब्ल्यू जेडी और जेडब्लू उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर मेजर आरपी सिंह, कप्तान एसएस मिश्रा, कैप्टन सुनील, कैप्टन विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें