Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरKinnar Assault Case in Jaunpur Court Records Statements After Violent Clash

किन्नरों का बयान कोर्ट ने किया दर्ज

किन्नरों का बयान कोर्ट ने किया दर्ज बबली किन्नर व डाली किन्नर का बयान दर्ज कर लिया। बबली किन्नर निवासी कारियांव मीरगंज एफआईआर दर्ज कराई थी कि 12 सितं

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 19 Sep 2024 07:06 PM
share Share

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के किन्नरों से मारपीट के मामले में गुरुवार को एसीजेएम चतुर्थ की कोर्ट ने बबली किन्नर व डाली किन्नर का बयान दर्ज कर लिया। बबली किन्नर निवासी कारियांव मीरगंज एफआईआर दर्ज कराई थी कि 12 सितंबर को दस बजे दिन अपने सहयोगियों के साथ गाने बजाने जा रही थी। जब दुलही की बारी थाना बरसठी के पास पहुंची तभी आशा किन्नर, करिश्मा व अन्य लोग दो गाड़ी से आकर उन्हे रोककर लाठी डंडा व चाकू से मार कर घायल कर दिया। गहने छीन लिए। जान से मारने की धमकी दी। उधर आशा किन्नर ने एफआईआर दर्ज कराया था कि वह ग्राम सभा कारियांव, मीरगंज की प्रधान है। उसने नैना किन्नर, नगीना आदि को बधाई के लिए चतुर्भुजपुर हरिजन बस्ती 12 सितंबर को भोजी थी। रास्ते में बबली किन्नर 10- 15 आदमियों के साथ हॉकी डंडे से मारने लगी जिससे नगीना, नैना, दुर्गा को चोटें आईं। आरोपी सबका कान नाक का सामान और ढोलक उठा ले गए।

युवक ने महिला को पीटा

गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के सकरा गांव में गुरुवार को गाली दे रहे युवक का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया। युवक ने महिला की पिटाई कर दी। जिससे महिला घायल हो गयी। महिला का उपचार सीएचसी पर कराया गया। गांव निवासी कलावती पत्नी सीताराम अपने घर के पास खड़ी थी। तभी नशे में धुत एक युवक महिला को गाली देना शुरू कर दिया। महिला के विरोध करने पर पीट दिया। पीड़िता ने थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत युवक ने उसकी पिटायी की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख