कारोबारी के बेटे को अगवा कर बदमाश मांग रहे 40 लाख की फिरौती
Jaunpur News - 18 अक्टूबर को हनुमानगंज के सूरज गुप्ता का अपहरण हुआ। बदमाशों ने 19 अक्टूबर को उसके चाचा को व्हाट्सएप के जरिए 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। सूरज के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई है, लेकिन 48 घंटे बाद...
सुरेरी। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के हनुमानगंज (अड़ियार) गांव निवासी व सराफा, बर्तन व फर्नीचर के कारोबारी के बेटे को बदमाशों ने 18 अक्तूबर को घर के पास से ही अगवा कर लिया। अपह्त युवक के चाचा की मोबाइल पर 19 अक्तूबर की सुबह वाट्सअप मैसेज व कार में बैठे होने की फोटो भेजकर बदमाश 40 लाख की फिरौती मांग रहे है। जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनायी गयी है। प्रदीप गुप्ता हनुमानगंज (अड़ियार) बाजार में सोने चांदी से बने जेवर की दुकान संचालित करते है। इसके अलावा एक बर्तन की दुकान व फर्नीचर की बड़ी दुकान संचालित करते है। भदोही जिले में भी फर्नीचर की बड़ी दुकान है। प्रदीप का 24 वर्षीय पुत्र सूरज गुप्ता भी कारोबार में हाथ बंटाता है। 18 अक्तूबर की भोर सूरज टहलने के लिए घर से निकला था। वापस नहीं लौटने पर परिजन परेशान होकर खोजने लगे। हर सम्भावित स्थान पर खोजने के बाद परिवार वाले थक हारकर घर बैठ गए। 19 अक्तूबर की सुबह सूरज के चाचा राजीव गुप्ता के मोबाइल पर सूरज के ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें बदमाशों ने सूरज का अपहरण करने की बात करते हुए 40 लाख रूपये की फिरौती मांगी। मैसेज में यह भी लिखा था कि 24 घंटे के अंदर पैसे की व्यवस्था नहीं करने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। मैसेस परिवार के लोग पढ़ रहे थे कि इस बीच एक फोटो भी आ गयी। जिसमें सूरज बदमाशों के बीच में कार में बैठा था। मैसेज के बाद घर वालों को पता चला कि सूरज का अपहरण हुआ है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूरज के पिता प्रदीप गुप्ता ने मामले की सूचना सुरेरी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी युवक का पता लगा पाने में नाकाम रही। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन की जा रही है। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं विवेक सिंह ने बताया कि तीन टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।