Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरKerakat Police Registers Case After 3 Days for Harassment and Beating Incident Involving Schoolgirl s Father

आखिर पुलिस ने दर्ज किया छेड़खानी का मुकदमा

केराकत। स्कूल से घर जा रही छात्रा पर अभद्र टिप्पणी और विरोध करने पर पिता की पिटाई के मामले में तीसरे दिन केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी चौकी इंचार्ज का गैर जनपद तबादला कर दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 19 Aug 2024 01:51 PM
share Share

केराकत। स्कूल से पढ़कर घर जा रही छात्रा पर अभद्र टिप्पणी और विरोध करने पर पिता की पिटाई में मामले में तीसरे दिन केराकत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पिता की पिटायी करने वाले आरोपी चौकी इंचार्ज का भी गैर जनपद तबादला कर दिया गया। कोतवाली में तहरीर देते हुए पीड़िता के पिता ने बताया कि पुत्री एक निजी स्कूल में पढती है। तीन दिन पूर्व पुत्री विद्यालय से पढ़कर घर वापस जा रही थी कि बसगित गांव के पास कुछ आवारा एवं मनबढ किस्म के लड़को ने अश्लील भाषा में गाली गलौज किया। छेड़खानी भी की। पुत्री ने विरोध किया। संयोगवश उसी समय वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मनबढ़ो से पूछने लगा तो वे आवारा लडके उन्हें व बेटी को गाली देने लगे। बताया कि मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरकी धीरेंद्र सोनकर आरोपियों को डाटने के बजाय उन्हें ही गाली देने लगे। चौकी पर लाकर उनको डंडे से मारा। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं की। लड़की के पिता ने डीजीपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रविवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें