कामायनी एक्सप्रेस का इंजन बोगी से हुआ अलग

वाराणसी से चलकर कुर्ला मुम्बई तक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन गुरुवार को भदोही स्टेशन के कुछ पहले 35 किमी की रफ्तार में बोगी से अलग हो गया। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 18 Oct 2019 12:02 AM
share Share

वाराणसी से चलकर कुर्ला मुम्बई तक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन गुरुवार को भदोही स्टेशन के कुछ पहले 35 किमी की रफ्तार में बोगी से अलग हो गया। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चालक ने किसी तरह गार्ड को सूचित कर ट्रेन को भदोही स्टेशन पर रोकवा लिया और इंजन को कुछ दूर आगे ले जाकर रोकने में कामयाब हुआ। कामायनी एक्सप्रेस शाम 5:35 बजे भदोही पहुंचने को हुई तभी इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग टूट गई। संयोग अच्छा रहा कि स्टेशन समीप आते देख कर ड्राइवर ने गाड़ी की गति धीमी कर ली थी। नहीं तो झटके से यात्रियों के जान माल का खतरा हो सकता था। फिर चालक इंजन को पीछे करके भदोही स्टेशन पर ले गया और बोगियों को जोड़ने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें