बास्केटबाल एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता 29 से
जौनपुर में 29 नवम्बर को टीडीपीजी कालेज में जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इच्छुक टीमें 26 नवम्बर तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम में प्रविष्टि दें। प्रतियोगिता में...
जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी डा. अतुल सिन्हा ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल एवं जूनियर बालक, बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर को सुबह दस बजे टीडीपीजी कालेज में किया जाएगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 26 नवम्बर को अपरान्ह पांच बजे तक इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में निर्धारित प्रारूप पर अवश्य उपलब्ध करायें। बताया कि बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्म तिथि एक जनवरी 2007 के पूर्व की न हो। टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या 12 प्लस होगी। जूनियर बालक, बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता इस प्रकार आयोजित की जाएगी। यूथ बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि एक जनवरी 2006 से 31 दिसम्बर 2007 के बीच होनी चाहिए। वजन 81, 57 किग्रा, जूनियर बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि एक जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2009 के बीच होनी चाहिए। वजन 44-46, 50, 57 किग्रा होना चाहिए। सब-जूनियर बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि एक जनवरी 2010 से 31 दिसम्बर 2011 के बीच तथा वजन 33-35, 40, 46 किग्रा होना चाहिए। जूनियर बालिका वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि एक जनवरी 2008 से 31 दिसम्बर 2009 के बीच तथा वजन 44-46, 50 किग्रा होना चाहिए। खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।