नवनिर्वाचित जेसीआई सिटी टीम को दिलायी गई शपथ
Jaunpur News - फोटो 11ध्यक्ष दीपा सेठ और उनकी कार्यकारिणी ने पद व गोपनियता की शपथ ली। इस मौके पर 14 नए सदस्यों ने भी संस्था की सदस्यता ग्रहण की। पक्का पोखरा स्थित ज्
शाहगंज। जेसीआई सिटी का 45वां शपथ ग्रहण समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गुरुवार देर रात हुआ। समारोह में अध्यक्ष दीपा सेठ और उनकी कार्यकारिणी ने पद व गोपनियता की शपथ ली। इस मौके पर 14 नए सदस्यों ने भी संस्था की सदस्यता ग्रहण की। पक्का पोखरा स्थित ज्योत्सना भवन में देर रात तक चले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अमृता जायसवाल और आयुष्मान अग्रहरि ने जेसी आस्था और लक्ष्य के पाठ से किया। आकृति और आर्या ने गणेश वंदना पर नृत्य किया। सचिव वीरेंद्र जायसवाल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद अध्यक्ष राम अवतार अग्रहरि ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विश्वानी जायसवाल ने नई अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत किया। राम अवतार अग्रहरि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा सेठ और उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष विवेक सोनी, हिमांशु गुप्ता, कार्तिक अग्रहरि, आशीष सोनी, अमृता जायसवाल और वीरेंद्र जायसवाल ने शपथ ली। निदेशक पद पर रवि अग्रहरि, बालाजी राव, संदीप यादव, अश्विनी अग्रहरि, रोहित गुप्ता और सुमंग साहू ने शपथ लिया । आदित्य अग्रहरि ने सचिव, उज्ज्वल सेठ ने कोषाध्यक्ष, दीपक सिंह ने पीआरओ, रौनक मोदनवाल ने जेजे चेयरमैन, आयुष अग्रहरि ने जेजे सचिव और रुचि राव ने लेडी जेसी कॉर्डिनेटर पद की शपथ ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।