Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur Sanskrit Board Exam Dates Announced with 23 Centers and 6264 Candidates

27 से 23 केंद्रों पर होगी संस्कृत बोर्ड परीक्षा

Jaunpur News - 0 परीक्षा में छह हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल रवरी से दो पालियों में शुरू होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
27 से 23 केंद्रों पर होगी संस्कृत बोर्ड परीक्षा

जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 27 फरवरी से दो पालियों में शुरू होने वाली संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में 23 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पूर्व मध्यमा से लेकर उत्तर मध्यमा तक छह हजार 264 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 12 मार्च को ही समाप्त होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के लिए एक संकलन केंद्र बनाया गया है। इसके लिए समयवार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा 27 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा में पूर्व मध्यमा द्वितीय के दो हजार 426, उत्तर मध्यमा प्रथम के दो हजार 252 और उत्तर मध्यमा द्वितीय के एक हजार 586 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ से पौने बारह बजे तक और दूसरी पाली अपराहृन दो से सवा पांच बजे तक होगी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। संकलन केंद्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। इसमें राजकीय उ.मा.वि. कांछीडीह के प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव, राजकीय उ.मा.वि. पसेवां के सहायक अध्यापक गौतम तिवारी, राजकीय उ.मा.वि. पोरईकला के सहायक अध्यापक अवनीश दुबे, राजकीय उ.मा.वि. पसेवां के राजेश गौतम व नगर पालिका इंटर कालेज जौनपुर के अंशुमान की तैनाती की गई है।

बनाया गया कंट्रोल रूम, दी गयी जिम्मेदारी

जौनपुर। संस्कृत बोर्ड के लिए पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा की परीक्षा के लिए पिछली वर्ष के तरह इस बार भी कंट्रोल डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया है। कंट्रोल रूम परीक्षा के दौरान सुबह छह से अपराहृन दो बजे तक तथा अपराहृन दो से रात 10 बजे तक दो चरणों में कार्य करेगा। इन अवधि में परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना या कार्य का निस्तारण कंट्रोल रूम में तैनात प्रभारी ब्रह्मजीत यादव करेंगे। 27 फरवरी व 12 मार्च तक सुबह छह से अपराहृन दो बजे तक राजकीय उ.मा.वि. आरा के सुनील कुमार विश्वकर्मा और सीमा यादव तथा 27 फरवरी से 12 मार्च तक अपराहृन दो से रात 10 बजे तक राजकीय उ.मा.वि. पसेवां के विनय यादव व राजकीय उ.मा.वि. मई की रितु जिम्मेदारी निभाएंगी।

किसी भी परीक्षा केंद्र की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल टॉट या मार्कीन में सील कराकर ही प्राप्त किया जाएगा। कागज के लिफाफे में सील बण्डल स्वीकार नहीं किया जाएगा। संकलन केंद्र का ताला खोलने व सील करने का कार्य संकलन प्रभारी एवं उप संकलन प्रभारी की उपस्थिति में किया जायेगा।

राकेश कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें