Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur s AMRUT Scheme Delayed Sewer Pipeline Project Incomplete After 5 Years

तीन बार का दिया समय फिर भी कार्य अपूर्ण

Jaunpur News - फोटो--र पालिका परिषद जौनपुर में अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए चार अक्तूबर 2018 से कार्यदायी संस्था टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
तीन बार का दिया समय फिर भी कार्य अपूर्ण

जौनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद जौनपुर में अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए चार अक्तूबर 2018 से कार्यदायी संस्था टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने कार्य शुरू किया। पांच वर्ष में संस्था को इस योजना को पूर्ण करना था। लेकिन कार्यदायी संस्था की उदासीनता के चलते अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। संस्था ने तीन बार समय मांगा, फिर भी कार्य अपूर्ण है। अभी भी 10 फीसदी काम बाकी रह गया है। पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे को समतली करण का कार्य पांच फीसदी काम बाकी है। संस्था की ओर से समय मांगने के चलते जुर्माना के अलावा 10 फीसदी की कटौती भी की गई है। अमृत योजना के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में चार अक्तूबर 2018 से 208 करोड़ रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था शहर में 179 किमी सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया। इस योजना को दिसम्बर 2023 में पूर्ण करना था। लेकिन एक वर्ष दो माह बीतने को है। लेकिन अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जिसका खामियाजा आज भी शहर के कालोनियों में रहने वाले लोगों को गड्ढों के बीच ठोकरें खाकर गुजरना पड़ रहा है। जल निगम का दावा है कि शहर में पाइप लाइन बिछाने को लेकर जहां-जहां भी गड्ढे खोदे गए थे। वहां पर सड़क बना दी गई है। कुछ ऐसी जगह हैं जहां की गलियां सकरी व बड़े नाले हैं वहां पर अभी काम बाकी है। वहां पर इंटरलाकिंग, आरसीसी सड़क बनाई जानी है। विभाग के अनुसार कार्यदायी संस्था ने सीवर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण करने के लिए तीन बार का समय अब तक मांग चुके हैं। इसमें 11 माह, छह माह व नौ माह है। इसके एवज में संस्था के ऊपर तीन बार में अब तक 232 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। इसके अलावा उनके वेतन से 10 प्रतिशत की कटौती अलग से की जाएगी। सीवर पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे को लेकर देखा जाए तो ओलंदगंज से मछलीशहर पड़ाव होते हुए नईगंज तक सड़क खराब हैं। इसके अलावा तारापुर कालोनी में कोरोनाकाल से खोदे गए गड्ढे आज भी जस के तस हैं।

इनसेट--

शहर के आराजी भूपतपट्टी व वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ले में आठ से नौ महीने हो गया। रास्ता दुरुस्त नहीं हो सका। भूपतपट्टी कालोनी निवासी सुरेश ने कहते हैं कि रास्ता दुरुस्त न होने से बीते बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। रास्ता कीचड़मय हो गया था। यदि समय रहते दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले बरसात में फिर वही समस्या झेलनी पड़ेगी।

कोट--

अमृत योजना के तहत शहर में 179 किमी के सापेक्ष 169 किमी पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। कार्यदायी संस्था ने अंतिम समय मार्च 2025 मांगा है। बावजूद इसके कार्य पूर्ण नहीं होता है तो पुन: जुर्माना व कटौती की जाएगी।

सचिन सिंह, एक्सईएन, जल निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें