Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरJaunpur DM Dr Dinesh Chandra Emphasizes Increasing CD Ratios and Promoting Vegetable Cultivation

सीडी रेशियो में कमी देख डीएम नाराज

फोटो 10की शाम को संपन्न हुई। सीडी रेशियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। जनपद की 10 बैंक 30 फीसदी से भी नीचे सीडी रेशियों होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्य

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 20 Nov 2024 12:25 AM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में डीसीसी एलआरसी की सब कमेटी की बैठक समस्त बैंकर्स एवं विभाग प्रमुख के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की शाम को संपन्न हुई। सीडी रेशियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। जनपद की 10 बैंक 30 फीसदी से भी नीचे सीडी रेशियों होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। निर्देशित किया कि समस्त बैंक अपने-अपने सीडी रेशियों का लगभग 50 फीसदी से ज्यादा प्रतिशत बढ़ोतरी करेंगे । सभी बैंकों को यह निर्देशित किया कि प्रत्येक शाखा कम से कम 10 करोड़ रुपये ऋण वितरण करें जिसमें भारतीय स्टेट बैंक को लगभग 350 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है। इसी तरह यूनियन बैंक को भी लगभग 400 करोड़ की बढ़ोतरी सुनिश्चित करनी है। बडौदा ग्रामीण बैंक में प्रत्येक शाखा को कम से कम पांच करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करनी है। डीएम ने कड़े शब्दो में कहते हुए कहा कि यदि बैंक के जिम्मेदार लोग ऋण वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बरतते है शाखा प्रबंधक के प्रति कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सीडीओ साई तेजा सीलम ने समस्त सरकारी योजनाओं से संबंधित जनपद के विभागों को निर्देशित किया गया कि बैंकों में ऋण प्रदान करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पत्रावलियों का आवेदन प्राप्त कराऐ ताकि बैंक गुणवत्ता के आधार पर ऋण प्रदान कर सके एवं सीडी रेशियों को बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर डीडीओ मीनाक्षी देवी, एलडीएम शंकर सामंत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गमले में सब्जी लगाने पर दिया जोर

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक की गई। कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा ने विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी दी। अमरूद की हाइब्तिाइवान, ललीत को अधिक से अधिक लगाने का सुझाव दिया गया। डीएम ने सभी विभागो को निर्देशित किया कि उद्यान विभाग के राजकीय पौधशालाओ से कलमी पौधे उचित दरों पर प्राप्त कर रोपण करवाना सुनिश्चित करें तथा शाकभाजी क्षेत्र विस्तार के लिए गमलो में सब्जी लगाने के लिए प्रेरित करें। बताया गया कि लघु सीमान्त किसानो को ड्रिप एंव मिनी स्प्रिंकलर में 90 प्रतिशत तक एंव पोर्टेबल पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। डीएम ने बैठक में उपस्थित लाभार्थी किसानो तथा केला की खेती करने वाले संजीत सिंह डब्बू एंव मिनी ्प्रिरंकलर के लाभार्थी सन्तोष कुमार सिंह व उद्यमी शन्नो सिंह से फीड बैक लिया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें