जौनपुर: शिविर में कैडेटों ने सीखे फायरिंग के गुर

पीजी कालेज मडि़याहूं के परिसर में आयोजित 98 यूपी बीएन एनसीसी जौनपुर का सीएटीसी 328 शिविर रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कैडटों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 9 Feb 2020 11:50 PM
share Share

पीजी कालेज मडि़याहूं के परिसर में आयोजित 98 यूपी बीएन एनसीसी जौनपुर का सीएटीसी 328 शिविर रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कैडटों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किया। 10 दिवसीय कार्यक्रम में सेना के अधिकारियों ने छात्रों को फायरिंग की विशेष ट्रेनिंग दी। कर्नल एसके मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को फायरिंग के गुर सिखाया। सांस्कृतिक, फायरिंग तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले कैडेटों को मेडल और ट्राफी प्रदान किया। ड्रिल एसडी का गोल्ड मेडल टीडी कालेज तथा एसडब्ल्यू का गोल्ड मडि़याहूं पीजी कालेज को मिला। ओवर आल ट्राफी मडि़याहूं पीजी कालेज के सीनियर मनतशा को मिला। इस मौके पर कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. लालजी त्रिपाठी, प्रबंधक अपूर्व तिवारी, एक्स एएनओ बीके सिंह, कैम्प एडयूटेन्ट मेजर आरपी सिंह, ट्रेनिंग अफिसर कैप्टन एसके पाठक, मनमोहन सिंह, पुष्कर दुबे, सूबेदार मेजर अशोक कुमार जैन, प्रेम किशोर, सूबेदार पीआई स्टाफ एवं डा. शिवाकांत तिवारी, संजय शुक्ला आदि रहे। अंत में 98 के कर्नल एसके मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें