Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJaunpur Basketball Competition to Kick Off on November 1 at TD College Stadium

जनपदीय बास्केटबाल में 16 टीमें करेंगी प्रतिभाग

Jaunpur News - जौनपुर में एक नवंबर से टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम पूर्व खिलाड़ियों की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में वरिष्ठ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 22 Oct 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। जनपदीय बास्केटबाल प्रतियोगिता एक नवंबर से टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला बास्केटबाल संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए सचिव लाल बहादुर पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। बताया कि पूर्व खिलाड़ी स्व. प्रमोद सिंह व मोहम्मद शाहिद की स्मृति में तीन दिवसीय आयोजन हो रहा है। इसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों के अलावा युवा व बालिकाओं को भी अवसर दिया जाएगा। सीनियर वर्ग में छह, जूनियर वर्ग में छह और चार टीमें बालिकाओं की प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा होंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जनपद के विद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है। खिलाड़ी वीरभद्र सिंह ने कहा कि कोई भी बड़े से बड़ा खिलाड़ी सबसे पहले अपने क्षेत्र में चलने वाले लोकल टूर्नामेंट में प्रतिभा दिखाता है, क्योंकि लोकल टूर्नामेंट से युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। भूपेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, रहमतुल्ला, चंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह सुक्खू, वेद प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, तेज बहादुर सिंह, डाक्टर राजेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी, अंशुमान सिंह मोनू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें