75 फीसदी खरीद पूरी, 11 फीसदी का भुगतान बाकी
Jaunpur News - फोटो- 07करोड़ 82 लाख हुआ भुगतान 0 धान खरीद के लिए पांच संस्थाओं के स्थापित किए गए हैं 148 क्रय केंद्र जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में लक्ष्य के स
जौनपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 75 फीसदी धान की खरीद मंगलवार तक कर ली गई है। 18146 किसानों से एक लाख 12 हजार 554 टन धान खरीदा गया है। कुल खरीद लक्ष्य एक लाख 50 हजार टन निर्धारित है। कुल 261 करोड़ 12 लाख का धान खरीदा गया है जिसमें 232 करोड़ 82 लाख रुपये यानि 89 प्रतिशत भुगतान किसानों में कर दिया गया है। सर्वाधिक खरीद मार्केटिंग विभाग के क्रय केन्द्रों पर की गई है। इस तरह से भुगतान करीब 11 फीसदी फीसदी बाकी है।
धान खरीद के लिए मार्केटिंग विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, मंडी समिति तथा एफसीआई संस्था के 148 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। बुधवार को हिन्दुस्तान ने धान क्रय केंद्रों की पड़ताल की तो पता चला कि सभी क्रय केंद्र खुले थे। कहीं खरीद हो रही थी तो कहीं केंद्र प्रभारी किसानों का इंतजार करते मिले। सभी केंद्रों पर किसानों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलते पाए गए। पेयजल की भी व्यवस्था सभी केंद्रों पर रही। केराकत के विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर 217 किसानों से 15387 कुंतल धान खरीदा गया है। केंद्र प्रभारी अंशु उपाध्याय ने बताया कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कर दिया जाता है। किसानों की सुविधा के लिये अलाव का इंतज़ाम किया गया है। बदलापुर में ट्रक पर धान लोड कर सतहरिया कुटाई के लिए भेजा जा रहा था। विपणन केंद्र प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 30 हजार कुंतल खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 230 किसानों से 15 हजार कुंतल की खरीद की जा चुकी है। ठंड के बावजूद बुधवार को भी एक किसान से 34 कुंतल धान की खरीद की गई है। जलालपुर के विपणन गोदाम जलालपुर पर 206 किसानों से 14528 कुंतल धान खरीद हुई है। एसएमआई अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि 190 किसानों का भुगतान हो चुका है। बुधवार को दो किसान आए थे जिनका धान खरीदा गया है। बोरा पर्याप्त मात्रा में है। शाहगंज में साढ़े 31 हजार कुंतल धान खरीद हो चुकी है।
संस्थावार खरीद एक नजर में...
संस्था का नाम केंद्र संख्या खरीद (टन में)
मार्केटिंग विभाग 35 49000
पीसीएफ 69 29800
पीसीयू 32 23294
मंडी समिति 11 9900
एफसीआई 01 364
कोट:-
जिले को एक लाख 50 हजार टन धान खरीदने का लक्ष्य मिला है। इसमें एक लाख 12 हजार 554 टन यानि लक्ष्य के सापेक्ष 75 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। सभी क्रय केंद्रों पर बोरा समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। 18146 किसानों से 261 करोड़ 12 लाख का धान खरीदा गया है जिसमें 232 करोड़ 82 लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है। धान खरीद की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
एनके पाठक, डिप्टी आरएमओ, जौनपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।