Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsJanghayi Youth Talent Search Award Ceremony Held with Notable Guests

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

Jaunpur News - जंघई में जनकल्याण सेवा संघ सेमरी द्वारा युवा प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कार वितरित किए। 9वीं और 10वीं के अनुराग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 6 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on

जंघई। जनकल्याण सेवा संघ सेमरी के बैनर तले जंघई युवा प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रविवार को संपन्न किया गया। मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डा. विकास पाल, शशांक मिश्रा, डीएम गहरवार, सत्यम सिंह रहे। 9वीं 10वीं के अनुराग यादव, लकी सिंह चौहान, 11वीं और 12वीं के रिश्ता यादव व पलक सिंह, हरिओम मालवीय विजेता रहे। विजेताओं को साइकिल के साथ किताब, कलम, कॉपी वितरित किया गया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सैकड़ों बच्चों को कापी, कलम देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। प्रतियोगिता में एक हजार 242 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी, अरुण पांडेय, आनंद सिंह, प्रधान रमेश सिंह, प्रशांत शुक्ला, डा. बी. पाल, बाबा मालवीय, रतन मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। अध्यक्षता बच्चन मिश्रा और संचालन शिक्षक आकाश सिंह ने किया।आगंतुकों को शाल और यथार्थ गीता की पुस्तक भेंट की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें