Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरJafrabad Chaos Over MNREGA Payments as Officials Struggle to Process Funds

मनरेगा के भुगतान के लिए ब्लॉक पर गहमागहमी

जफराबाद के सिरकोनी ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी ग्राम प्रधानों की भीड़ जुटी रही। मनरेगा के भुगतान को लेकर गहमागहमी रही। साइट गुरुवार को 12:20 बजे खुली और 26 मिनट में 30 करोड़ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 31 Aug 2024 12:56 AM
share Share

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी ग्राम प्रधानों की भीड़ जुटी रही। मनरेगा के भुगतान को लेकर काफी गहमागहमी रही। मनरेगा के कार्यो में लगे मैटेरियल भुगतान के लिए सरकार की मनरेगा साइट गुरुवार को 12 बजकर 20 मिनट पर खुली। जौनपुर जिले के लिए 246 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है। साइट मात्र 26 मिनट ही चली। उस दौरान जनपद के 21 ब्लॉकों के मनरेगा कार्य का मात्र 30 करोड़ ही निकल सका। शुक्रवार को फिर सात बजे बचे हुए पैसे के लिए प्रधानों का ब्लॉक मुख्यालय पर जमावड़ा लग गया। बताया जाता है कि सिरकोनी ब्लॉक के 66 ग्राम पंचायतों में से 36 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यो का दो करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। उसमें भी किसी का पूरा भुगतान नही हो पाया है। अभी 30 ग्राम पंचायतों का एक भी पैसे का भुगतान नही हो सका। उसी भुगतान के चक्कर मे प्रधानगण ब्लॉक पर जमे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें