मरीज की मौत मामले में जांच टीम गठित
Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की मौत

जौनपुर,संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे को जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने गम्भीरता से लिया है। हंगामा करने वालों का आरोप है कि मरीज की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। लेकिन केवल पैसा वसूलने के लिए अस्पताल के जिम्मेदार लोग वेंटिलेटर पर रखकर कहते रहे कि अभी सांस चल रही है। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने शेखर क्रांति हास्पिटल में मरे मरीज के मामले की जांच के लिए तीन सरकारी डाक्टरों की टीम बना दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच में जो भी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज स्थित अस्पताल में जफराबाद निवासी शुभम निषाद 10 दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। ईलाज के लिए नईगंज स्थित शेखर क्रांति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि ईलाज के दौरान शुभम निषाद की तीन दिन पहले ही आईसीयू में मौत हो गयी। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें धोखे में रखा। गुरूवार की दोपहर परिवार वाले सड़क से लेकर अस्पताल तक जमकर हंगामा किया। सूचना पुलिस को हुई तो नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। डीएम डा. दिनेश चन्द्र को पता चला तो उन्होने सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया की मामले की जांच कराएं। डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने अपने एडिशनल सीएमओ डा. प्रभात को मौके पर भेजा। इसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। परिवार वालों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया जाय। जिससे यह पता चल सके कि मौत किस दिन और कब हुई। प्रशासन पीएम के लिए तैयार हो गया। तब जाकर परिवार वाले शांत हुए। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शेखर क्रांति हास्पिटल में पहुंचे डा. प्रभात के अनुसार वह जब मौके पर पहुंचे तो मरीज की मौत हो चुकी थी। डा. अशोक, डा. अरुण और डा. नरेन्द्र सिंह की एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।