सीडीओ को संस्था ने सौपा पांच आक्सीजन कंस्ट्रेटर
जौनपुर। आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द आर्ट ऑफ...
जौनपुर।
आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की संस्था द आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फार ह्यूमन वैल्यू ने कोविड-19 मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही 5 आक्सीजन कंस्ट्रेटर सीडीओ अनुपम शुक्ला को उपलब्ध कराया। इस संस्था ने अब तक पूरे भारत में 3000 से अधिक कंस्ट्रेटर पूरे भारत में वितरित किया है। तीन राज्यों को 20 करोड़ रुपए की रसद सामग्री भी उपलब्ध कराई है। चेयरमैन पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार भारतीय सेना में कार्य कर चुके अधिकारियों और सैनिकों को समाज के कार्य में लगने का आग्रह किया है उनका यह भी कहना है कि देश की सेवा आध्यात्मिक रूप से लोगों के दुखों को दूर कर भी की जा सकती है और सभी युवाओं को एक सैनिक की भांति समाज के कार्य में लगने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। संस्था के लोग पूरे भारत में योग एवं प्राणायाम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।े संस्था के वालंटियर मनीष चौरसिया ने कहा कि भविष्य में भी हर संभव मदद के लिए संगठन के लोग तैयार रहेंगे। संगठन के सदस्य अखिलेश चतुर्वेदी, सौरभ सिंह, जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।