प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती: प्रतिमा वर्मा
Jaunpur News - मछलीशहर की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि प्रतिभा से भरे बच्चों को अवरोधों के बावजूद सफलता प्राप्त हो सकती है। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को प्रेरित किया और अपने अनुभव साझा...

बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा कि यदि किसी बच्चे में प्रतिभा है, तो वह अभावों के बावजूद भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। सोमवार को आरबीएस किसान मजदूर इंटर कॉलेज अकोढ़ा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। सीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि वह स्वयं एक साधारण किसान परिवार से हैं और शुरुआत में उनके अंक अच्छे नहीं आते थे, लेकिन माता-पिता की प्रेरणा, अच्छे दोस्तों की संगति और समाज की पीड़ा ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अच्छे मित्रों का चयन जीवन को नई दिशा दे सकता है। कक्षा 1 से 9 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में रितु बिंद, यश कुमार, अश्वनी, साक्षी पटेल, शिवम कन्नौजिया, सबा, अल्फाज और अंकित शामिल रहे। द्वितीय स्थान पर अनूप कुमार बिंद, अंशिका पटेल, प्रिया, रूपांजल यादव, जैद, जोया, जिशान और जैस पटेल रहे। वहीं तृतीय स्थान पर तरन्नुम, महिमा पटेल, सत्यम, फैजान, अवनीत, अर्पित, सलीम और प्रियांसु रहे। प्रधानाचार्य ब्रह्मदेव दुबे, अनुराग सिन्हा आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।