जलालपुर में अंतिम चरण में धान की खरीद
Jaunpur News - जलालपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सोमवार

जलालपुर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सोमवार को एडीओ अवधेश सिंह ने सलेमपुर सहकारी समिति के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। सचिव मनीष सिंह ने बताया कि अब तक 66 किसानों से कुल चार हजार 410 कुंतल धान की खरीद हुई है। इसमें दो हजार 542 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है। एडीओ सहकारिता ने निर्देश दिया कि क्रय एजेंसी से संपर्क करके शेष धान की तत्काल डिलीवरी कराना सुनिश्चित करें। कहा कि धान खरीद का अब अंतिम चरण है। किसानों से संपर्क करके धान खरीद के लक्ष्य की पूर्ति करें। केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। अभी तक सलेमपुर केन्द्र पर मात्र पांच किसानों का पंजीकरण हुआ है। सचिव मनीष सिंह को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम पांच किसानों का गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।