Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInnovative Startups from Vir Bahadur Singh Purvanchal University to Showcase at Global Bio-2024 in New Delhi

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास

Jaunpur News - 0 साढ़े छह साल पहले लोहे के राड से मारकर की थी हत्या जीवन कारावास की सजा सुनाई। बीस हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र मौर्य

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 11 Sep 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्थापित इन्क्यूबेशन केंद्र अपने स्टार्टअप्स के नवाचारों को प्रदर्शित करने जा रहा है। इन्क्यूबेशन केंद्र के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने बताया कि इन्क्यूबेशन केंद्र में पंजीकृत स्टार्टअप्स 12 से 14 सितंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित ‘ग्लोबल बायो-2024 में अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। जैव प्रौद्योगिकी उद्योग एवं अनुसंधान सहायता परिषद जो कि जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार का एक उपक्रम है। इस वार्षिक प्रदर्शनी कार्यक्रम को कर रहा है। इस समागम में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थान, नियामक निकाय, केंद्रीय और राज्य मंत्रालयों के प्रतिनिधि, एसएमई, प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधि, शोध संस्थान, निवेशक और स्टार्टअप इकोसिस्टम के कई सदस्य हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में स्टार्टअप को कार्यक्षेत्र में प्रगति और संभावनाओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान होगा। कहा कि पूर्वांचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन उपयुक्त मंच न मिलने के कारण यहां के उद्यमियों को अन्य राज्यों में स्थानांतरित होना पड़ता है। कुलपति, प्रो. वंदना सिंह ने पूर्वांचल इन्क्यूबेशन को और मजबूत इनक्यूबेटर के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें