Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsIndian Wrestling Federation President Sanjay Singh Praises Government Support for Sports Development

भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय का स्वागत

Jaunpur News - फोटो--02कमान बृजभूषण शरण सिंह के हाथ में आई है तब से कुश्ती के क्षेत्र में काफी उत्थान हुआ है। पिछले पांच ओलंपिक से लगातार मेडल मिले हैं। कुश्ती का वि

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 5 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। नगर के तारापुर कालोनी स्थित जय प्रकाश सिंह के आवास पर शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह का समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जब से कुश्ती संघ की कमान बृजभूषण शरण सिंह के हाथ में आई है तब से कुश्ती के क्षेत्र में काफी उत्थान हुआ है। पिछले पांच ओलंपिक से लगातार मेडल मिले हैं। कुश्ती का विवादों के घेरे में रहने से खेल का नुक़सान जरुर हुआ है। तीन खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए घिनौना आरोप लगाया और कुश्ती का बंटाधार कर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खेलों को खूब बढ़ावा मिला है। खेलो इंडिया का बजट ही लगभग नौ हजार करोड़ है। मोदी सरकार में खेलों के लिए बेहतर काम हो रहा है। खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनने के साथ ही अन्य सहयोग सरकार की ओर से मिल रहा है। जिसका साकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है । स्वागत करने वालों में डा. कोमल सिंह, डा. सुबाष राय, विजय प्रकाश सिंह, अमित कुमार राय उर्फ पंकज, विद्याधर राय, स्नेहिल राय, राघव सिंह, राजन राय आदि रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें