राजकीय आईटीआई कालेज के प्रथम सत्र का हुआ शुभारंभ
फोटो 03कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विभिन्न ट्रेडों की शिक्षा बच्चे इस आईटीआई कालेज से ले सक
बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कड़ेरेपुर गांव स्थित नवनिर्मित राजकीय आईटीआई कालेज के प्रथम सत्र का शुभारंभ गुरुवार को विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने किया। विधायक ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। विभिन्न ट्रेडों की शिक्षा बच्चे इस आईटीआई कालेज से ले सकेंगे। कहा कि क्षेत्र में राजकीय आईटीआई कालेज न होने से युवाओं को तकनीकी शिक्षा नहीं मिल पा रही थी। प्रधानाचार्य अजय यादव ने बताया कि विद्यालय में कुल 12 ट्रेड की शिक्षा उपलब्ध है। अब तक 352 सीटों के सापेक्ष 111 छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। यह कालेज पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्ट माडल पर चलेगा। जिसमें 40 प्रतिशत राजकीय तथा 60 प्रतिशत निजी कोटे से सीटें भरी जाएगी। इस अवसर पर आईटीआई जौनपुर के नोडल प्रधानाचार्य मनीष पाल, प्रबंधक रामानंद यादव, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, शिव बहादुर सिंह, ओम सिंह, सुनील तिवारी, शनी शुक्ल, मिथिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।