Inauguration of Learning Waves Library by Former MP Dhananjay Singh in Jaunpur हिन्दी भवन में लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsInauguration of Learning Waves Library by Former MP Dhananjay Singh in Jaunpur

हिन्दी भवन में लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

Jaunpur News - जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों को अनुकूल शैक्षणिक माहौल प्रदान करेगी। इससे बच्चों को पढ़ाई और शैक्षणिक चर्चा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 March 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दी भवन में लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

जौनपुर। हिन्दी भवन में शुक्रवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लर्निंग वाइव्स लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी खुलने से छात्रों को अनुकूल शैक्षणिक माहौल मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर अनुकूल शैक्षणिक माहौल मिले और बच्चे ईमानदारी से मेहनत करें तो जीवन में हर लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। बड़े-बड़े शहरों की तरह जनपद में भी डिजिटल लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता को दर्शाता है। इससे बच्चों को अपनी पढ़ाई करने के साथ ही शैक्षणिक चर्चा का भी मौका मिलेगा। विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और डॉ. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने भी अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता समाजसेवी बांकेलाल यादव ने की। तिलकधारी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनीष यादव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लाइब्रेरी के निदेशक आशीष यादव सोनू समेत काफी संख्या में शिक्षक, छात्र व समाजसेवी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।