Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरIllegal Sawmill Operation Exposed in Jafrabad Viral Video Sparks Controversy

अवैध आरा मशीन का वीडियो वायरल

जफराबाद के ताड़तला मोहल्ले में स्थित आरा मशीन पर हरे पेड़ की चिराई का वीडियो वायरल हो रहा है। एक लकड़हारे ने बताया कि पेड़ काटने के बाद पुलिस प्रति पिकअप के लिए खुला रेट लेती है। डीएफओ ने कहा कि क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 21 Aug 2024 12:12 AM
share Share

जफराबाद। क्षेत्र के ताड़तला मोहल्ला स्थित एक आरा मशीन पर हरे पेड़ की चिराई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता। नाम न छापने के शर्त पर एक लकड़हारे ने बताया कि पेड़ काटने के बाद प्रति पिकअप पीछे पुलिस का खुला रेट है। यह पिकअप देर रात या भोर में लकड़ी लादकर आरा मशीन पर पहुंचता है। उसी समय मशीन पर चिराई शुरू हो जाती है। इसके बाद वहां से तुरंत चीरे हुए पेड़ों को गाड़ी पर लादकर हटा दिया जाता है। चौकी क्षेत्र स्थित अवैध आरा मशीन के मामले में पूछे जाने पर डीएफओ प्रवीण खरे ने बताया कि जफराबाद क्षेत्र में किसी भी आरा मशीन का लाइसेंस नहीं है। अवैध आरा मशीन चलाये जाने की सूचना मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में पुलिस के लोग बचते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें