Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरIllegal Construction on Government Land Sparks Clash in Kerakat Uttar Pradesh

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर गांव में तनाव

थानागद्दी। हिदुस्तान संवाद केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गांव में सरकारी जमीन पर हो

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 23 Aug 2024 01:50 PM
share Share

थानागद्दी। हिदुस्तान संवाद केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामले को बढ़ता देख राजस्व टीम और पुलिस विभाग ने मौके पर जाकर लोगों को समझा कर निर्माण बंद कराया। घटना को लेकर गांव में तनाव है।

सोहनी गांव के सनील मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के शकर मौर्य व अन्य सरकारी जमीन, जिस पर मुकदमा भी चल रहा है उस पर शौचालय का निर्माण करा कर अवैध कब्जा कर रहे थे।

जिसका विरोध करने पर ग्राम प्रधान गामा मौर्य अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुच गए और विवाद पर आमादा हो गए। और काम का विरोध कर रहे लोगों को गाली देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 डायल, चौकी पुलिस और राजस्व विभाग को दी। सूचना पर सभी लोग मौके पर पहुच गए और बीच बचाव किया। पुलिस विभाग और लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य को रोकवा दिया गया। गांव में दो पक्षों के आमने सामने होंने से तनाव है। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि प्रधान द्वारा एक पक्ष के लिए मौके पर जाके निर्माण कराया जा रहा था, राजस्व टीम के साथ निर्माण कार्य को रोक दिया है, और आवश्यक कार्रवाई की है। लेखपाल संदीप जायसवाल ने बताया कि जमीन सरकारी है पूर्व में इसके ऊपर कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद भी आरोपी निर्माण करा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें