राजस्व विभाग ने रोकवाया अवैध निर्माण
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर में बाईपास हाईवे के किनारे बंजरभूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को राजस्व विभाग ने रोक दिया। लेखपाल राहुल मिश्रा के अनुसार, यह निर्माण पहले भी रोका गया था। डीएम के आदेश पर कानूनगो ने मौके पर...
गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में बाईपास हाईवे के किनारे बंजरभूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह ही रोकवा दिया। लेखपाल राहुल मिश्रा ने बताया कि दो वर्ष पहले भी इसी भूमि पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे। तत्कालीन एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने रोक दिया था। राजस्व विभाग ने अवैध निर्माण करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज करा दिया था। इधर, गुरुवार को पुनः इसी बंजरभूमि पर निर्माण होने लगा तो वीरेंद्र गुप्ता ने इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम के आदेश पर कानूनगो मुन्नीलाल यादव ने मौके पर पहुंचकर काम को रोकवा दिया। बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर काम को रोकवाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।