Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरIG Mohit Gupta Inspects Police Station in Varanasi Directs Quick Resolution of Complaints

प्रार्थना पत्रों का 15 दिन के अंदर करें निस्तारण : आईजी

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली का

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 22 Nov 2024 06:34 PM
share Share

मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी मोहित गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर कोतवाली का निरीक्षण किया। समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्रों को 15 दिन के अंदर निस्तारित करने का सख्त निर्देश दिए। चौकीदारों को लाल साफा बांटते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। तीन घंटे निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्किल के पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दिए।

सुबह साढ़े दस बजे कोतवाली पहुंचे आईजी ने सबसे पहले कोतवाली परिसर में मौजूद सर्किल के सभी पुलिसकर्मियों से परिचय किया। उन्होंने कहा कि अब दिन में ड्यूटी आसान व रात में कठिन होगी। पुलिस जनता के लिए है। पुलिसिया रोब से बाहर निकलकर आम जनता के लिए तत्पर रहें। अपराधियों से सख्ती से पेश आएं। घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल करके पारदर्शिता पूर्ण कार्यवाही करें। छोटी घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे तो बड़ी घटनाएं अपने आप रुक जाएंगी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में बन रहे पूर्ण और अपूर्ण भवनों का निरीक्षण किया। पूर्ण हुए भवनों में कई जगह फर्श और रेलिंग दीवार में दरार देखने पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदामा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। उन्होने शस्त्रागार, मेस और कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यवाही रजिस्टर, विवेचना की स्थिति, आगंतुक रजिस्टर को भी देखा। समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों के स्थिति की जानकारी लेते हुए पुलिस संबंधित सभी प्रार्थना पत्र का निस्तारण पंद्रह दिन के अंदर करने का निर्देश दिया। एसपी डा. अजय पाल शर्मा से अपराधियों से सांठ-गांठ रखने वाले चौकीदारों और पुलिसकर्मियों को चिन्हित करने का निर्देश देते हुए कार्यवाही करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह से सप्ताह में एक दिन साफ सफाई के लिए श्रम दान करने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्रधिकारी गिरेन्द्र सिंह सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें