Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरIdol of Martyer Rajesj will be established in Jaunpur

शहीद की प्रतिमा का सांसद ने किया शिलान्यास

मीरगंज क्षेत्र स्थित करियांव गांव के शहीद राजेश बिन्द की स्मृति में रविवार को उनकी प्रतिमा का शिलान्यास व इंटरलाकिंग सड़क का उद्घाटन भाजपा सांसद रामचरित्र निषाद व पूर्व मंत्री मदनलाल बिन्द ने...

हिन्दुस्तान टीम जौनपुरSun, 6 Jan 2019 11:51 PM
share Share

मीरगंज क्षेत्र स्थित करियांव गांव के शहीद राजेश बिन्द की स्मृति में रविवार को उनकी प्रतिमा का शिलान्यास व इंटरलाकिंग सड़क का उद्घाटन भाजपा सांसद रामचरित्र निषाद व पूर्व मंत्री मदनलाल बिन्द ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत आसपास गांवों से काफी लोग मौजूद रहे। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद श्री निषाद ने कहा जिस जज्बे से यह लाल देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ, उसको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके माता पिता को भी मैं दिल से नमन करता हूँ।

सनद रहे कि करियांव गांंव के राजेश बिन्द 24 मई 2018 को छतीसगढ के सुकमा जिले में 206 बटालियन पर हुए नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए थे। गांंव में पूूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके शव को लाया गया था। शहीद राजेश कुमार गांव के हर सदस्य के दिलोंं में आज भी बसे हुए हैं। उनकी स्मृति में प्रतिमा का शिलान्यास कर उनकी यादोंं को जिंदा रखने के लिए महत्पूर्ण प्रयास किए जा रहा है। इसके पहले क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह व अन्य ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर विजय चन्द पटेल, रेलवे बोर्ड के सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, रविशंकर सोनी, विजयप्रताप बिन्द , राजेश सिंह, सुरेश पाण्डेय, डा. संतोष सिंह, सुनील शुक्ला , हरिश्चन्द्र बिन्द, महेंद्र बिन्द, रामचंद्र बिन्द , भोलासेठ , विजय सेठ, हनुमंत पाण्डेय , डा. सतीश गुप्ता , कृष्णकान्त दूबे अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्बलीराम बिन्द व संचालन राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें