नहर की पटरी टूटने से सैकड़ो एकड फसल जलमग्न
नरायनपुर रजवाहा माइनर नहर की पटरी टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई। नहर विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों की सहायता से नहर की पटरी को ठीक कराया। फिलहाल नहर की पटरी बांधने के बाद फसल...
जंघई। शारदा सहायक खण्ड 39 नरायनपुर रजवाहा माइनर नहर की पटरी भटहर चौधरीपुर के पास टूटने से सैकडों एकड़ धान की फसल डूब गयी। मौके पर पहंुचे नहर विभाग के कर्मियों ने मजदूरो की सहायता से नहर की पटरी को ठीक कराया। शारदा सहायक खण्ड 39 नरायनपुर रजवाहा माइनर नहर प्रतापगढ़ जिले से निकल कर जौनपुर जनपद के मुगराबादशाहपुर ब्लाक, मछलीशहर ब्लाक,बरसठी ब्लाक के गांवो से होकर रामपुर ब्लाक तक पहुचती है । इससे सैकड़ों एकड जमीन की सिचाई होती है। बीती रात मछलीशहर ब्लाक के ग्राम पंचायत भटहर के चौधरीपुर गांव के पास रात मे नहर की दक्षिणी पटरी टूट गयी। सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी तो अगल बगल के धान की सैकडों एकड़ फसल जलमग्न हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर नहर विभाग के कर्मी मौके पर पहुच गये। मजदूरो की सहायता से नहर की पटरी को बांध दिया। फिलहाल नहर की पटरी बांधने के बाद फसल नुकसान से बच गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।