Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsHotel Owner Threatened with 50 Lakh Extortion in Shahganj

होटल संचालक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

Jaunpur News - 0 फोन करने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाक ने कहा, गुरुवार की रात में आया था फोन शाहगंज, संवाददाता। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक हो

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 3 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, संवाददाता। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित एक होटल संचालक से फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। फोन करने वालों ने धमकी दी है कि की पैसा न देने पर जान से मार दिया जाएगा। होटल संचालक ने कोतवाली शाहगंज में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी रवि जायसवाल पुत्र मोहन जायसवाल का होटल का संचालन करते हैं। अयोध्या मार्ग स्थित रेलवे बिहार कॉलोनी के समीप होटल नवल प्लाजा संचालित करते हैं। पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात में एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने 50 लाख रुपये की मांग की। कहा कि दो दिन के अंदर नहीं दिए तो गोली मारकर तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। जिससे घबराए होटल संचालक ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। शाहगंज क्षेत्र के सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि होटल संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें