मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
Jaunpur News - दोहरीघाट (मऊ) में आर्य बालिका इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं ने...

दोहरीघाट (मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के गोंठा स्थित आर्य बालिका इंटर कॉलेज पर सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं हाईस्कूल में रश्मी राजपूत ने 86 प्रतिशत के साथ कॉलेज में प्रथम, लक्ष्मी मोदनवाल 83 प्रतिशत द्वितीय और खुशी कन्नौजिया ने 80 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इसी क्रम में इंटर में कॉलेज की छात्रा रीतु ने प्रथम, निकिता साहनी द्वितीय और यासमीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज कि प्रधानाचार्य स्मिता राय ने सभी मेधावी छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही मिठाई खिलाकर छात्राओं को बधाइयां दिया और उज्ज्वल भविष्य कि कामना किया। इस दौरान प्रबंधक रामविलास राय, अंशु, अतिया महजबीन, सदनलाल श्रीवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।