वृद्धा का गिरा हुआ छह हजार नगद व आधार कार्ड वापस किया
फोटो 23 कार्ड गिर गया। स्थानीय थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार व कांस्टेबल अंकुश सिंह क्षेत्र भ्रमण पर जा रहे थे कि रास्ते में पैसा व आधार कार
जौनपुर। थाना क्षेत्र के सोंगर गांव निवासी 75 वर्षीय अशरफी देवी पत्नी शोभा गौतम अपने घर से मायके कलापुर भाई राम केदार गौतम के घर जा रही थी। गुरैनी बाजार से नहर पड़कर कलापुर के लिए निकली थी कि रास्ते में उनका छह हजार रुपये नगद व आधार कार्ड गिर गया। स्थानीय थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार व कांस्टेबल अंकुश सिंह क्षेत्र भ्रमण पर जा रहे थे कि रास्ते में पैसा व आधार कार्ड गिरा हुआ देख उठा लिया और ईमानदारी का परिचय देते हुए दोनों ने सोगर प्रधान से जानकारी ली। पता चला कि वह अपने मायके कलापुर के लिए निकली है तो दोनों लोगों ने कलापुर राम केदार यादव के घर पर पहुंच गए। पता चला कि महिला अभी नही पहुंची है तब पुलिस ने अपने मोबाइल नंबर से बृद्ध महिला के भाई को सूचना दिया और कहा कि जब आ जाए तो थाने पर लिवा कर आ जाइएगा। महिला जब भाई के घर पहुंची तो भाई राम केदार बहन को लेकर थाने पहुँचे और पुलिस के जवानो ने आधार कार्ड व छह हजार रूपये वापस किया। दोनों भाई बहन पैसा वापस पा कर बड़े खुश हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।