Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरHistoric Dussehra Mela Celebrated in Shahganj with Ram s Victory Over Ravana

रावण का पुतला दहन होते ही लगा जयकारा

शाहगंज के सबरहद गांव में श्रीराम लीला समिति द्वारा ऐतिहासिक दशहरा मेला आयोजित किया गया। रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। मेले में विभिन्न युद्ध लीला का प्रदर्शन हुआ, और बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 20 Oct 2024 11:25 PM
share Share

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव का ऐतिहासिक दशहरा मेला श्रीराम लीला समिति की ओर से रविवार को सम्पन्न हो गया। असत्य पर सत्य की विजय रुपी भवसागर को पार कर प्रभु श्रीराम ने लंकाधिपति रावण का वध किया। रावण का पुतला दहन होते ही जय श्रीराम के जयकार से क्षेत्र गूंजायमान हो गया। मेले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी। लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध, लक्ष्मण शक्ति, कुंभ करण वध, राम रावण युद्ध लीला के बाद रावण दहन किया गया। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया था। मेले में सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री के अलावा जलेबी, मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव व संचालन उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने किया। मेला व्यवस्था प्रबंधक पारितोष श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, निर्देशक कमला विश्वकर्मा, महामंत्री सुधांशु श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अर्पित श्रीवास्तव, तपन सोनी, पवन तनय जायसवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें