गाजे-बाजे के साथ निकाली महाकाल की शोभायात्रा
Jaunpur News - फोटो...01कुमार गुप्ता पिंटू ने महाकाल की पूजा व आरती करके शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा बहोरिकपुर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से चलकर नगर के मुख्य
मुंगराबादशाहपुर, हिंदुस्तान संवाद। दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर गुरुवार को जय महाकाल दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी ने गाजेबाजे के साथ महाकाल की शोभायात्रा निकाली। रथ पर भगवान महाकाल की प्रतिमा विराजमान की गई थी। भरत मिलाप मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने महाकाल की पूजा व आरती करके शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा बहोरिकपुर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से चलकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए महाकाल दल कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में आगे आगे दल के पदाधिकारी संकीर्तन करते चल रहे थे। जगह-जगह घर की छतों से महिलाओं ने पुष्प वर्ष कर महाकाल का दर्शन पूजन किया। डीजे से प्रसारित भक्ति गीतों से समूचा नगर राममय हो गया था। संचालन अजय सिंह अज्जू ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, इं.उमाशंकर गुप्ता, आशीष ऊमरवैश्य, राजन सिंह, आशीष गुप्ता,घनश्याम जायसवाल, संजय उमर वैश्य, महेश हलवाई, रिंकू उमर वैश्य, प्रमोद जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, नीरज मोदनवाल, कुंदन उमर वैश्य, पीपी यादव, कन्हैया शुक्ला, शुभम् जायसवाल, राजकुमार पटेल, बबलू पटेल, डा.अशोक पटेल अन्य उपस्थित रहे।
रामदल रोशनी कमेटी ने निकाली झांकी
सतहरिया। रामदल भरत मिलाप रोशनी कमेटी ने गुरुवार को मां काली मंदिर परिसर से राम, सीता व हनुमान जी की झांकी निकाली। समिति के लोगों ने झांकी का पूजन कर नगर भ्रमण कर रवाना किया। शोभायात्रा के आगे आगे डीजे व बैण्डबाजे के साथ समिति के लोग नाचते-गाते चल रहे थे। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त नेता, सरक्षक संतोष मिश्र, गुड्डू मिश्र, रूपेश गुप्ता, सौरभ जायसवाल, गामा जायसवाल, हर्ष कुमार गुप्त, बृजेश मिश्रा, पिन्टू चिनिहा, अवधेश मौर्या अन्य रहे।
आज निकाली जाएगी लाग व चौकियां
सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के ऐतिहासिक भरत मिलाप को लेकर विभिन्न चौकियों पर मनमोहक झांकियों का प्रस्तुतिकरण 18 अक्टूबर को होगा। इसके लिए चौकी समितियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चौकियों में रायल क्लब, नव उत्साहित दल, टिन एन्जर्स, शिव स्नेह क्लब, कृष्णा क्लब, आजाद दल, दुर्गा क्लब, फाइब स्टार क्लब, बेलकम क्लब, अमर ज्योति क्लब, न्यू लायन्स क्लब, नौ ज्योति क्लब, जय माँ वैष्णो चौकी समिति, अनुराग क्लब, सुपर स्टार क्लब, जय मां मैहर देवी चौकी व लवकुश क्लब झांकियां निकालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।