Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरHistoric Bharat Milap Celebration in Mungra Badshahpur on October 18-19

गाजे-बाजे संग शंकरदल ने किया बल्ली पूजन

मुंगराबादशाहपुर में 18 और 19 अक्टूबर को ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा। अंजही मोहल्ले में शंकर दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी ने बल्ली पूजन किया। 18 अक्टूबर को चौकी प्रदर्शन और 19 अक्टूबर को लाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 9 Oct 2024 12:40 AM
share Share

मुंगराबादशाहपुर। नगर का ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप 18 व 19 अक्तूबर को होगा। इसको लेकर अंजही मोहल्ले में शंकर दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी के लोगों ने सोमवार रात गाजे-बाजे के साथ बल्ली पूजन किया। पं. अभिषेक शुक्ला ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से बल्ली पूजन कार्यक्रम कराया। भरत मिलाप रोशनी कमेटी मेला समिति के अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू ने बताया कि 18 अक्तूबर को चौकी प्रदर्शन व 19 अक्तूबर को लाइट प्रदर्शन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कलाकार देवी-देवताओं का रूप धरे चौकियों पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। प्रशासन व स्थानी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर शंकर दल के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्त, रानू गुप्ता, राम गोपाल केसरी, शंकर केशरी, सभासद गणेश, मोहित केशरवानी, राजकुमार, दुर्गेश, सदाशिव, पिंटू, जगदीश, मुकेश, राजीव जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें