भरत मिलाप: जब मिले चारों भाई तो हर्षित हुआ हर कोई, हुई पुष्प वर्षा
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप कार्यक्रम संपन्न हुआ। चारों भाई राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुध्न के मिलाप से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का...
मुंगराबादशाहपुर/सतहरिया, हिन्दुस्तान टीम। ऐतिहासिक दो दिवसीय भरत मिलाप का कार्यक्रम शुक्रवार की रात संपन्न हो गया। मिलाप कार्यक्रम में जब चारो भाई एक साथ मिले तो हर कोई हर्षित हो उठा और पुष्प वर्षा होने लगी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी रात में भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूरी रात कई थानों की पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक, दो सीओ और करीब एक दर्जन इंस्पेक्टर डटे रहे। श्रीरामलीला कमेटी साहबगंज की तरफ से आयाजित इस कार्यक्रम का आयोजन पुरानी सब्जी मंडी काफी भीड़ रही। चारों भाइयों में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न का मिलाप देख कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। सजल नयनों से प्रभू श्री राम की जायकारों से लीला परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर अपने को धन्य किया| भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ऊमर वैश्य, भरत मिलाप मेला महासमिति के अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरेन्द्र सिंह, इं. उमाशंकर गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती उतारी। रमेश चंद्र तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चन कराया। रामलीला कमेटी के संरक्षक बृजेश कुमार गुप्त ने संचालन किया। श्री रामलीला कमेटी का रथ असत्य पर सत्य की विजय के रूप में समूचे नगर में भ्रमण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।