Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsHighway Accident Scorpio Hits Auto Four Injured in Badlapur

स्कार्पियो की टक्कर से ऑटो पलटा, तीन लोग घायल

Jaunpur News - बदलापुर में लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर पट्टीदयाल गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस घटना में चालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी और फिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 9 Feb 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
स्कार्पियो की टक्कर से ऑटो पलटा, तीन लोग घायल

बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- वाराणसी फोरलेन हाइवे स्थित पट्टीदयाल गांव के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो के धक्के से एक ऑटो पलट गया। घटना में ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कस्बे के सरोखनपुर गांव निवासी मनोज जायसवाल की 40 वर्षीया पत्नी माधुरी अपनी विवाहिता पुत्री 25 वर्षीया अंजू तथा डेढ़ वर्षीय नाती वैभव के साथ ऑटो से मड़ियाहूं दवा लेने जा रही थी। जैसे ही फोरलेन हाइवे से आगे बढ़ी उक्त स्थल पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे ऑटो सड़क के किनारे पलट गया। जिसमें 35 वर्षीय चालक महेश्वर निवासी सरोखनपुर सहित चारों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को आस-पास के लोगों ने बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंजू,माधुरी व वैभव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी सहित फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें