Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरHigh school in the district Hariom and Inter Awakening topped

जिले में हाईस्कूल में हरिओम व इंटर में जागृति अव्वल

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शनिवार को घोषित हो गया। इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। शत-प्रतिशत रिजल्ट ने छात्र-छात्राओं को जोशसे भर दिया। हर बार की तरह अबकी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 28 June 2020 12:24 AM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शनिवार को घोषित हो गया। इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। शत-प्रतिशत रिजल्ट ने छात्र-छात्राओं को जोशसे भर दिया। हर बार की तरह अबकी भी छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया। मुंगराबादशाहपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के हरिओम पटेल ने 10वीं में बाजी मारी। खानापट्टी (सिकरारा) स्थित मां शारदा बालिका स्कूल की जागृति मौर्य ने 12वीं में प्रथम स्थान हासिल किया। पूरे प्रदेश में जौनपुर हाईस्कूल में 68वें व इंटर में 61वें स्थान पर रहा।

जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.64 फीसदी रहा जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 71.62 फीसदी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बेहतर रहा। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले में मजिस्ट्रेट के साथ एसटीएफ और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीम भी अलग से लगाई गई थी। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में डिस्ट्रिक सेल के रूप में विशेष परीक्षा कंट्रोल रूम का गठन करके प्रत्येक परीक्षा केंद्रों की निगरानी वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया गया था। इस बार परीक्षा में पैनी नजर रखने के लिए राज्य मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जौनपुर कलक्ट्रेट रूम में बने ई-डिस्ट्रिक्ट सेल से सीधे जिले के 238 परीक्षा केंद्रों पर चल रही गतिविधियों और वहां के हर हलचल पर पैनी नजर रखी जा रही थी। परीक्षा 18 फरवरी से दो पालियों में प्रारंभ हुई और महज 18 दिन में ही छह मार्च को समाप्त हो गई थी। इस बार की हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शिक्षा माफियाओं से बचाने के लिए स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं लाल, हरे-नीले रंग में आई थी।

कोट : जिले के 238 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा में 640 माध्यमिक विद्यालयों के एक लाख 82 हजार 349 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 150 वित्त पोषित विद्यालय, 490 वित्तविहीन माध्यमिक और 31 राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्रओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। ''

प्रवीणमणि त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक

एक नजर में

हाईस्कूल में बालकों की संख्या : 49553

हाईस्कूल में बालिकाओं की संख्या: 48900

हाईस्कूल में व्यक्तिगत परीक्षाथीं : 433

इंटर में बालकों की संख्या : 41823

इंटर में बालिकाओं की संख्या : 40158

इंटर में व्यक्तिगत परीक्षार्थी : 1482

पिछले साल रहा यह परीक्षाफल

वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 69.22 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। प्रदेश में जौनपुर को 72वां स्थान मिला था। इंटरमीडिएट परीक्षा में 55.08 फ़ीसदी छात्रवृत्ति हुए थे। इसमें जिले का 71वां स्थान था। कुल एक लाख 93 हजार 266 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें