यूपी बोड परीक्षा: पांच सदस्यीय टीम आपत्तियों का करेगी निस्तारण
0 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने पर तैयारी तेजतक आपत्तियों का निस्तारण करके जारी होगी अंतिम सूची 0 1.52 लाख परीक्षार्थियों क
जौनपुर, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परिषद की ओर स 206 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई है। इसके लिए आपत्तियां मांगी गई तो कुल 258 स्कूलों से आपत्ती आई। इसमें 216 ऑनलाइन है। ऐसे में इन्हीं का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गई है। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने भी तैयारी तेज कर दी है। 2025 में होने वाली परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने की घोषणा हो चुकी है। जिले में एक लाख 52 हजार परीक्षार्थियों के लिए 206 परीक्षा केंद्र बने हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार, परीक्षा केंद्र व छात्र संख्या को लेकर जिस भी स्कूल को आपत्ती थी उनसे 14 नवम्बर तक आपत्ति मांगी गयी थी। इनका निस्तारण 23 नवंबर तक किया जाना है। आपत्तियों के निस्तारण करने के लिए जिलास्तरीय कमेटी बनायी गयी है। जिसमें डीएम अध्यक्ष, डीआईओएस सदस्य सचिव के अलावा तीन अन्य होंगे। क्योंकि परीक्षा केंद्र का निर्धारण बोर्ड की ओर से किया गया है। बता दें कि जिले में करीब 600 से ज्यादा माध्यमिक, वित्तविहीन और वित्तपोषित विद्यालयों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एक नजर में--
कुल संचालित विद्यालय-666
राजकीय विद्यालय-32
एडेड विद्यालय-150
वित्तविहीन विद्यालय-484
वर्ष 2025 में--
परीक्षा केंद्र--206
हाईस्कूल में छात्रों की संख्या-74 हजार 838
इंटरमीडिएट में छात्रों की संख्या-77 हजार 262
कोट--
ऑनलाइन मिली आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए एक-दो बार बैठक की जाएगी। इसके बाद आपत्तियों का निराकरण करने के बाद आनलाइन कर दिया जाएगा।
- डा. राकेश कुमार, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।