बलगम की जांच कम मिलने पर एडी ने जताया नाराजगी
बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी डा. एमपी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक
बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। अपर निदेशक स्वास्थ्य वाराणसी डा. एमपी सिंह ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक पटल का बारीकी से निरीक्षण कर पैथोलॉजी की भी जांच की। बलगम की जांच कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे तत्काल बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने ओपीडी, जननी सुरक्षा, ओटी, लैब, प्रसव कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद टीबी के रोगियों के संबंध में जानकारी ली। चिकित्साधीक्षक डा. संजय कुमार दुबे को निर्देशित किया कि लंबे समय से खांसी बुखार से पीड़ित चल रहे हर रोगी की बलगम जांच जरूर कराएं। जिससे अधिक से अधिक रोगियों की पहचान की जा सके। उन्होंने साफ सफाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधीक्षक को परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया है। इस मौके पर डा. कोविदेन्द्र त्रिपाठी, डा. अरविंद पाण्डेय, डा. ऋचा दुबे, डा. लकी शुक्ला सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।