सीएचसी निर्माण के लिए तलाशी जा रही जमीन
पहले तलाशी गयी जमीन पर बन रहा जल मिशन की टंकी में शिफ्ट करने का शासन से निर्देश मिला था। यह जानकर लोगों में असंतोष फैल गया। सोंधी में पीएचसी बरकरार रह
खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद द्ध क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग फिर से जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। गोरारी में तलाशी गई जमीन पर जल मिशन की टंकी का निर्माण होने से स्वास्थ्य विभाग का सीएचसी बनाने की योजना धरी की धरी रह गई। इससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने का सपन टूट गया। बीते वर्ष सोंधी से पीएचसी हटाकर मिहरावां सीएचसी में शिफ्ट करने का शासन से निर्देश मिला था। यह जानकर लोगों में असंतोष फैल गया। सोंधी में पीएचसी बरकरार रहने के लिए कुछ समाजसेवियों ने मांग की। मामला राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव तक पहुंचा। उन्होंने जनता की भावनाओं को देखते हुए पीएचसी को बरकरार रहने का भरोसा दिलाया।
इस बीच गोरारी में ग्राम प्रधान की मदद से लगभग डेढ़ एकड़ जमीन तलाश ली गई। प्रस्ताव पास कर लेखपाल और कानूनगो ने फाइल तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया। तभी जल मिशन योजना के तहत पेय जल की टंकी के लिए इसी जमीन को चिन्हित कर लिया गया। सीएचसी बनने से पहले जल मिशन की टंकी बनने लगी। इससे सीएचसी के लिए जमीन कम पड़ जाने से सीएचसी बनाने का मंसूबा धरा का धरा रह गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि दूसरी जमीन की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।