संचारी रोग अभियान का हुआ शुभारंभ
Jaunpur News - संचारी रोग अभियान का हुआ शुभारंभ शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ करते अधीक्षक डॉ.आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई

जलालपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी में मंगलवार को संचारी रोग अभियान व दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ करते अधीक्षक डॉ.आलोक कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने लोगों को सर्तक किया कि बर्तनों, कूलर, पानी टंकी, फ्रीज के पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायरों आदि में गंदे पानी को इकट्ठा न होने दें। इसके पूर्व जिपंस पवन गुप्ता ने फीता काटकर अभियान का उद्घाटन किया। इस मौके पर डॉ.विनय सिंह, डॉ.हिमाली, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश चौबे, डॉ.हेमंत यादव, डॉ.नंदनी, डॉ.रंजना, डॉ. अजित कुमार, प्रदीप तिवारी अन्य उपिस्थत रहे। हवन और भंडारे के साथ हुआ कथा का समापन
खुटहन। क्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव में डीह बड़ेवीर बाबा मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन मंगलवार को हवन, यज्ञ एवं भंडारा के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य पं.राम प्रकाश तिवारी व श्याम सुंदर उपाध्याय ने हवन यज्ञ पूर्ण कराया। उन्होंने कहा कि यज्ञ में दिए जाने वाले साकला की आहुति देवताओं का आहार होता है। हवन कुंड से उठने वाला धुआं वातावरण को शुद्ध करता है। इस धुएं से जीवों के भीतर रोग रोधी क्षमता में वृद्धि होती है। भजन गायक सत्यम मंचला भक्तिगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर डॉ.अखंड प्रताप सिंह, सतेंद्र प्रताप सिंह, झिनकू प्रजापति, अरुण प्रजापति, गुड्डू सिंह, राजू सिंह, राहुल यादव, अजय यादव, अमित कुमार, अंकित, शिवम प्रजापति अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।