Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरHarshit Singh Murder Case Four Teams Formed for Arrests in Badlapur

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन पर दबिश दे रही हैं। 14 नवंबर को अपराह्न में चार पहिया सवार बदमाशों ने हर्षित उर्फ साहिल सिंह को घर से

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 16 Nov 2024 11:56 PM
share Share

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के उदपुर घाटमपुर गांव निवासी हर्षित उर्फ साहिल सिंह हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर दी गई हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एसओ सुजानगंज, महराजगंज, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ के नेतृत्व में टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। 14 नवंबर को अपराह्न में चार पहिया सवार बदमाशों ने हर्षित उर्फ साहिल सिंह को घर से अगवा कर एक घंटे के अंदर लाठी, डंडे और सरिया से मारपीट कर सरायत्रिलोकी मोड़ के पास फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी ले आई। चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से बात करके संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस सूत्रों की मानें तो आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पुलिस कुछ आरोपियों की तह तक पहुंच गई है। जल्द ही गिरफ्तार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से खोजबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें