रेलवे अंडरपास बनाने को लेकर हुआ भूमि पूजन
Jaunpur News - पूर्व सांसद बीपी सरोज ने रेल मंत्री को सौंपा था पत्र लपुर गांव के समीप रेलवे अंडर पास बनाने को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। रेलवे अंडरपास बनाए

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जंघई-जौनपुर रेलमार्ग पर स्थित जरौना रेलवे स्टेशन के पूरब गोपालपुर गांव के समीप रेलवे अंडर पास बनाने को लेकर मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। रेलवे अंडरपास बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों समेत आसपास के लोगों में हर्ष व्याप्त है। जरौना रेलवे स्टेशन और गोपालपुर के समीप रेलवे अंडरपास बनाने को लेकर उपस्थित रेलवे के कर्मचारी व ग्रामीणों के बीच समाजसेवी राधेश्याम पाठक ने भूमि पूजन कर फावड़े से मिट्टी खोदी। समाजसेवी संदीप पाठक ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पूर्व तत्कालीन भाजपा सांसद बीपी सरोज से ग्रामीणों ने रेलवे लाइन को पार करने व उससे होने वाले हादसे के बारे में हो रही समस्या से अवगत कराया था। जिसे संज्ञान में लेते हुए पूर्व सांसद बीपी सरोज ने रेल मंत्री से मिलकर गोपालपुर व आसपास के गांव के लोगों को हो रही समस्या को लिखित रूप से अवगत कराया था। जिसके बाद रेलवे विभाग ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए गोपालपुर में रेल अंडर पास बनवाने के लिए धन स्वीकृत कर दिया। इस मौके पर जज सिंह अन्ना समेत सुरेश कुमार, अंचल कुमार, राम आसरे, नागेन्द्र, सुशील कुमार, सुभाष, चिंतामणि सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।