Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरGrand Celebration of Vishwakarma Jayanti in Jaunpur with Rituals and Prayers

विधि विधान से पूजे गए निर्माण एवं सृजन के देव बाबा विश्वकर्मा

जौनपुर में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमाएं स्थापित की गईं और विधि विधान से पूजन किया गया। कई प्रतिष्ठानों में पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 17 Sep 2024 07:17 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। निर्माण एवं सृजन के देवता बाबा विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को जिले के अलग अलग स्थानों पर विधि विधान से की गई। इस दौरान जगह जगह उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी। प्रतिष्ठानों में लोगों ने तस्वीर रखकर भी पूजन किया। पूजन, हवन के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। जौनपुर शहर के बदलापुर पड़ाव पर स्थित मोटर गैराज सहित कई स्थानों पर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप में खोवामंडी स्थित वर्कशॉप, नगर पालिका के जलकल विभाग के के वर्कशॉप में भी पूजन किया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय और विज्ञान संकाय में विधिवत पूजन किया गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के वर्कशाप में भी पूजन हुआ। प्रो. सौरभ पाल एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार सिंह ने धूप दीप से भगवान विश्वकर्मा का विधिवत पूजन अर्चन किया। इस दौरान वर्कशॉप भवन को सजाया गया था।

हिसं. मड़ियाहूं, नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर पंचायत में अध्यक्ष रुखसाना की देखरेख में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिल्पी देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया गया।

हिसं. नौपेड़वा बक्शा ब्लाक के जंगीपुर गांव स्थित श्री आदर्श धर्म मण्डल रामलीला समिति के सदस्यों ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनायी।

हिसं. गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके में शिल्प कला और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनायी गयी। दुकानों, प्रतिष्ठानों व कल कारखानों में पूजापाठ किया गया। कई स्थानों पर भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारे का भी आयोजन रहा।

हिसं, मोढ़ैला, ब्राह्मणपुर स्थित कोणार्क कंपनी में साड़ी का वितरण किया गया। 15 विद्यालयों में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले 30 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग स्टेशनरी टिफिन नकद धनराशि सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ काशी प्रांत के कार्यवाह मुरली पाल, पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमपी सिंह आदि लोग मौजूद थे।

औद्योगिक क्षेत्र में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर नगर व औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा पर्व को मनाया गया। ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तमाम कंपनियों में पंडित शिवचरण तिवारी ने पूरे विधिविधान व मंत्रोच्चारण के साथ भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख