Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरGovernment Enhances Rural Health Services with New Lab Facility in Sathariya

हेल्थ यूनिट का भवन बनकर तैयार

सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएचसी स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिटें स्थापित कर रही है। सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब के लिए भवन तैयार हो चुका है। इसमें ऑनलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 24 Nov 2024 12:12 AM
share Share

सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सरकार की तरफसे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की तैयारी है। इसके लिए सीएचसी स्तर पर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिटें स्थापित कराने का काम शुरू किया गया है। इसी योजना के तहत सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी शामिल किया गया है। जहां लैब के लिए भवन बनकर तैयार हो चुका है। इसकी रंगाई पुताई व अन्य कार्य भी हो चुका है। इसके शुरू हो जाने पर मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही जांच करवाने के लिए हेडक्वार्टर जौनपुर व निजी जांच सेंटरों पर नहीं जाना पड़ेगा। अवर अभियंता वाराणसी जीराम सोनकार ने बताया कि 48 लाख की लागत से भवन बनकर तैयार हुआ है। संचालन में सिर्फ लैब टेक्नीशियन व संसाधन की जरूरत है। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार की ओर से यह अनोखी पहल है। इस लैब में ऑनलाइन 84 प्रकार की जांचे होंगी। इसका संचालन जल्द ही शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें