अच्छी खबर:: शाहगंज में जल निकासी का होगा मुकम्मल इंतजाम, 1.16 करोड़ जारी
Jaunpur News - 0 दो करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा काम, नगर पालिका कराएगा कामन संवाद। नगर पालिका परिषद को नए वर्ष का तोहफा सरकार ने दिया है। वर्ष 2024 के
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद को नए वर्ष का तोहफा सरकार ने दिया है। वर्ष 2024 के अंतिम सप्ताह में पालिका के सीवरेज एवं जल निकासी योजना को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके लिए दो करोड़ 33 लाख 11 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ 16 लाख रुपये की धनराशि जारी भी हो गई है। करीब 60 हजार की आबादी वाले नगर पालिका क्षेत्र शाहगंज में जल निकासी का मुकम्मल इंतजाम न होने के कारण अक्सर बारिश के दिनों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होती है। 25 वार्डों वाले इस पालिका क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से दुकानदार और रहवासी दोनों परेशान होते हैं। वर्षों से यहां जल निकास के बेहतर प्रबंधन के लिए मांग होती रही है। बोर्ड की बैठकों में भी इसके लिए खूब चर्चाएं होती थीं। उसी के तहत नगर पालिका से प्रस्ताव भेजा गया और इसपर शासन ने मुहर लगायी। शासन ने जो बजट आवंटित किया है उसमें से पहली किस्त के रूप में 28 दिसंबर को धनराशि जारी कर दी गई है। नगर पालिका चेयरमैन रचना सिंह ने बताया कि सीवरेज एवं जल निकासी के इंतजाम के लिए पैसा आने से जल्दी ही काम कराया जाएगा। कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं उसे कराकर काम कराया जाएगा।
कराये जाएंगे ये कार्य
आजमगढ़ मार्ग पर विवेकानंद तिराहे से एचडीएफसी बैंक तक, श्रीराम गौड़ की दुकान से हनुमान मंदिर, कांशीराम आवास से उमाकांत यादव के प्लाट तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। वहीं लखनऊ बलिया मार्ग पर पीलर नंबर 216 से लगाय निरंकारी भवन के उत्तरी बाउंड्री तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य साथ ही प्रदीप जायसवाल के प्लाट से पंकज जायसवाल के बाउंड्री तक एवं संदीप के प्लाट से गंधौरा नाला तक आरसीसी नाले निर्माण कार्य इस धनराशि से कराया जाना है।
कोट::
नगर पालिका क्षेत्र में जल प्रबंधन के कार्य के लिए शासन से वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। पहली किस्त की धनराशि जारी हुई है। जल्दी ही काम कराया जाएगा। इससे शहर में लोगों को जल जमाव की समस्या से राहत मिलेगी।
- प्रदीप गिरी, ईओ-नगर पालिका-शाहगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।