Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरGovernment Apathy Halts Annual Fair at Hauj Memorial in Jafrabad

शहीद स्मारक पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

शहीद स्मारक पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी क सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता था। कार्यक्रम में अधिकारी व राजनेता भी आते रहे। पिछले वर्ष भी कोई अधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 18 Sep 2024 12:31 AM
share Share

जफराबाद। सिरकोनी ब्लाक के हौज गांव स्थित हौज स्मारक पर मंगलवार को लगने वाला मेला सरकारी अधिकारियों के उदासीनता के चलते नहीं लगा। ग्रामीणों ने शहीद स्मारक पर पहुंच माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। आयोजक समाजसेवी रतन सिंह परमार ने बताया कि हर वर्ष यहां प्रशासन द्वारा शहीद मेले में विभागीय कैम्प लगाकर ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता था। कार्यक्रम में अधिकारी व राजनेता भी आते रहे। पिछले वर्ष भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इस वर्ष सुबह से बरसात होने से लोग नहीं आये। शाम को गांव के प्रधान चंदन चौहान, गुलाब सिंह एडोकेट, अरुण शुक्ला, दिनेश सिंह, प्रदीप चौहान, नर्सिंग चौहान ने स्मारक पर जाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

ग्रामीण ने इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य रोका

नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में ग्राम प्रधान की ओर से कराए जा रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को विपक्षी ने रोक दिया। प्रधान मनोज कुमार यादव ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि गांव के एक खड़ंजा मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है। जिसे विपक्षी ने जबरन निर्माण कार्य रोकते हुए बिछाया गया ईंट उखाड़ दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति से राजस्व टीम से पुन: मापी करवाये जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें